Next Story
Newszop

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये सौभाग्य और समृद्धि की कामना वाले संदेश

Send Push

image


Gudi Padwa Wishes & Quotes in Hindi: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिन्दू नव वर्ष शुरू होता है। महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा कहा जाता है और इसे उत्साह के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। यदि गुड़ी पड़वा के शाब्दिक अर्थ को समझा जाए तो गुड़ी का अर्थ होता है ध्वज जिसे भगवान ब्रह्मा के ध्वज से जोड़ कर देकग जाता है। वहीं, पड़वा, का अर्थ होता है प्रतिपदा तिथि। अगर इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

गुड़ी पड़वा विशेज ( Gudi Padwa Wishes in Hindi)
1. खुशियों से भरा नया सवेरा है आया,
जीवन में नई उम्मीद और आनंद है लाया,

आपके जीवन में आए नई उमंगों की बहार,
शुभ हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !


2. आपकी सभी मनोकामनाएं हो पूरी,
कोई भी चाहत न रहे अधूरी,
सारी खुशियां हो आपके नाम,
यही है नए साल का पैगाम,
हैप्पी गुड़ी पड़वा!

3. मां दुर्गा का हुआ है आगमन,
नई खुशियों और आशाओं से सजे आपका जीवन,
गुड़ी का त्योहार आपके सपनों में भरे रंग,
बना रहे आपके जीवन में अपनों का संग,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं !

ALSO READ:
गुड़ी पड़वा कोट्स ( Gudi Padwa Quotes in Hindi)

4. खुशियों के रंग में रंग जाए आपका जीवन,
दुखों से बहुत दूर रहे आपका आंगन,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !

5. नए साल में नई उम्मीदें कर रही हैं आपका इंतजार,
आपके जीवन में आए आनंद और मंगल की बहार,
सतरंगी खुशियों से सजा रहे आपका घर-द्वार,
मंगलमय हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !

ALSO READ:

6. मराठी नव वर्ष है आया,
अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां है लाया,
इस साल आपके सारे सपने साकार हो,
सुख और समृध्दि से सजा आपका संसार हो,
हैप्पी गुड़ी पड़वा !

गुड़ी पड़वा मैसेज ( Gudi Padwa Message in Hindi)
7. इंद्रधनुषी रंगों से सजे आपका जीवन,
शुभ ध्वनियों से गूंजे आपका आंगन,
नए साल की नई सुबह यही है मंगल कामना,
पूरी हो आपके दिल की हर आकांक्षा,गुड़ी पड़वा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश ( Gudi Padwa ki Hardik Shubhkamnaye)
8. सुनहरा सवेरा है आया,
हर ओर आनंद और खुशियां है लाया,
नई यादें बनाने, नए-नए सपने सजाने,
चलें साथ मिलकर लिखने नए तराने,
आपको और आपके पूरे परिवार को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !

9. सारी खुशियों को मिल जाएं आपके घर का रास्ता,
दुख और परेशानियों से न रहे आपका कोई वास्ता,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं!

10. कुछ उम्मीदें तो कुछ सपने लाया है,
जरा बांहे फैलाकर गले लगाइए, खुशियों से सजा नया साल आया है,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2025 !

11. अपनों का साथ हो
पूरी आपके दिल की हर मुराद हो
न टूटे आपका कोई भी सपना
न रूठे आपका कोई भी अपना
हर दुआ हो पूरी
कोई चाहत न रहे अधूरी
कुछ ऐसा हो आपके लिए नया साल
मुबारक को आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार

Loving Newspoint? Download the app now