भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 95.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उत्तर 24 परगना और कोलकाता का स्थान रहा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 45.38 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 16.99 प्रतिशत ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 72 उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई।
ALSO READ:
पूर्वी बर्धमान के सीएमएस हाईस्कूल के रूपायन पाल ने 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनके बाद कूचबिहार स्थित बक्शीरहाट हाई स्कूल के तुषार देबनाथ ने 496 अंक, हुगली स्थित आरामबाग हाई स्कूल की राजर्षि अधिकारी ने 495 अंक और बांकुड़ा स्थित सोनामुखी गर्ल्स हाई स्कूल की श्रीजिता घोषाल ने 494 अंक प्राप्त किए।
ALSO READ:
भट्टाचार्य ने बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से अशक्त 143 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें से 51.75 प्रतिशत सफल हुए। उन्होंने कहा कि 1978 से चली आ रही वार्षिक प्रणाली के तहत यह अंतिम परीक्षा थी। भट्टाचार्य ने बताया, वर्ष 2026 से हाई स्कूल की परीक्षाएं फरवरी और सितंबर में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चौथे सत्र की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
ऑपरेशन चक्र-V: सीबीआई ने 8 राज्यों में 42 ठिकानों पर की छापेमारी, 5 गिरफ्तार
महिला का फांसी पर लटका मिला शव,पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
जींद : भाभी की हत्या का आरोपित देवर रिमांड पर
मौसेरे भाई ने ही कुल्हाड़ी से की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
झज्जर : शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड