Next Story
Newszop

WBCHSE HS 12th Result : बंगाल में 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कितने फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

Send Push

image

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी किए गए, जिसमें इस वर्ष कुल 4,30,286 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य के अनुसार, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा तीन से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4,82,948 अभ्यर्थियों में से उत्तीर्णता का प्रतिशत 90.79 रहा। उन्होंने बताया कि इनमें से 92.3 प्रतिशत लड़कों और 88.1 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की।

भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 95.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उत्तर 24 परगना और कोलकाता का स्थान रहा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 45.38 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 16.99 प्रतिशत ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 72 उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई।

ALSO READ:

पूर्वी बर्धमान के सीएमएस हाईस्कूल के रूपायन पाल ने 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनके बाद कूचबिहार स्थित बक्शीरहाट हाई स्कूल के तुषार देबनाथ ने 496 अंक, हुगली स्थित आरामबाग हाई स्कूल की राजर्षि अधिकारी ने 495 अंक और बांकुड़ा स्थित सोनामुखी गर्ल्स हाई स्कूल की श्रीजिता घोषाल ने 494 अंक प्राप्त किए।

ALSO READ:

भट्टाचार्य ने बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से अशक्त 143 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें से 51.75 प्रतिशत सफल हुए। उन्होंने कहा कि 1978 से चली आ रही वार्षिक प्रणाली के तहत यह अंतिम परीक्षा थी। भट्टाचार्य ने बताया, वर्ष 2026 से हाई स्कूल की परीक्षाएं फरवरी और सितंबर में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चौथे सत्र की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Loving Newspoint? Download the app now