उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह पौने नौ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने बताया कि हेलीकॉप्टर देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड से यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था जिसके पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग मुंबई तथा दो अन्य आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
इन 4 राशियों के जीवन में होगा अब तक का सबसे बड़ा बदलाब, होगा लाभ
आज का मिथुन राशिफल, 12 मई 2025 : सरकारी मामलों में मिलेगी सफलता, मेहनत के दम पर निकलेंगे आगे
आज का वृषभ राशिफल, 12 मई 2025 : कारोबार में मिलेंगे नए मौके, पार्टनरशिप में होगा फायदा
आज का मेष राशिफल, 12 मई 2025 : तालमेल बैठाकर काम करने से होगा फायदा, परिवार में रहेगी शांति
90 के दशक की 5 क्लासिक फिल्में जो OTT पर देखी जा सकती हैं