अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य मंत्री और उप मंत्री स्तर के पदों पर आसीन लोगों को अब 65,000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा, जो पहले हासिल 50,000 रुपए मासिक वेतन से 15,000 रुपए अधिक है।”
सिद्धार्थ के मुताबिक, इन लोगों का स्थानीय भत्ता 55,000 रुपए से बढ़ाकर 70,000 रुपए प्रतिमाह और दैनिक भत्ता 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री स्तर के पदों पर आसीन लोगों को अब आतिथ्य भत्ते के रूप में 24,000 रुपए की बजाय 29,500 रुपए मिलेंगे। सिद्धार्थ के अनुसार, उप मंत्री स्तर के पदों के लिए आतिथ्य भत्ता 23,500 रुपए से बढ़ाकर 29,000 रुपये कर दिया गया है।
बिहार में पहले तीन स्तर के मंत्री हुआ करते थे- कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री। मौजूदा समय में राज्य सरकार में उप मंत्री का प्रावधान नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अभी एक भी राज्य मंत्री नहीं है। इसमें शामिल सभी मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल है।
मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 26,000 से अधिक पदों के सृजन से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उसके अंतर्गत तीन निदेशालयों- लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इन निदेशालयों में 20,016 पदों के सृजन से जुड़े प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया। मंत्रिमंडल ने उर्दू निदेशालय में अनुवादकों के 3,306 पद सृजित करने को भी मंजूरी दे दी।”
ALSO READ:
सिद्धार्थ के मुताबिक, राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और निगरानी के लिए मंत्रिमंडल ने बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली-2025 के निर्माण को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य के सभी प्रखंडों में अलग से पद सृजित किए जाएंगे। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
You may also like
खरगोन में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने शुरू की जांच
उदयपुरवाटी में हत्या का मामला: हार्ट अटैक समझकर अंतिम संस्कार किया गया
हरदोई में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला, आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा में बाल विवाह का प्रयास नाकाम, पुलिस ने रोकी शादी
मेरठ में होटल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार