Next Story
Newszop

UP: सपा सांसद ने की ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा, POK को लेकर मोदी से की यह मांग

Send Push

image

Operation Sindoor: बलिया (यूपी) के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से सीख लेते हुए तत्काल पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए।

'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की : गाजीपुर से सपा के सांसद अंसारी ने फोन पर बातचीत में 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की है। अंसारी ने कहाभारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक पाकिस्तान के चिह्नित 9 आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की है। मेरे नजरिए से पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने की यह शुरुआत है।ALSO READ:

उन्होंने कहा कि मगर देश की जनता का स्पष्ट मानना है कि पाकिस्तान अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान आसानी से सबक लेने वाला नहीं है। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को जब तक भारत अपनी सीमा में नहीं मिला लेता तब तक पाकिस्तान की हरकत बंद होने वाली नहीं हैं।

सपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार को तत्काल सेना को पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए। इस मामले में मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर बांग्लादेश का गठन कराया था।ALSO READ:

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Loving Newspoint? Download the app now